राजस्थान अभियंताओं की टीम भावना से किए गए विकास कार्यों से बना अग्रणी राज्य : सुरेश रावत

जयपुर। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विभाग ‘विरासत के साथ विकास भी’ की सोच लिए आगे बढ़ रहा है और अभियंताओं की टीम भावना से हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों से राजस्थान देश का अग्रणी राज्य बन गया है।

रावत ने सोमवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में 58वां अभियंता दिवस के अवसर पर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए कहा कि अभियंताओं द्वारा टीम भावना से किए कार्यों से ही राजस्थान सिंचाई क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है, विश्वास है कि अभियंताओं के गुणवत्तापूर्वक कार्यों से राज्य शीघ्र ही रोल माॅडल बनेगा।

उन्होंने अभियंताओं को जल संसाधन के ऐतिहासिक विकास कार्यों के दस्तावेजों और पुस्तकों का अध्ययन करने की जरूरत बताते हुए कहा कि इतिहास का अध्ययन करके ही अभियंता बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। रावत ने जल संरचनाओं के कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता से समझौता नहीं करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विभागीय विकास कार्यों के लिए सेवानिवृत्त अभियंताओं से बहुमूल्य सुझाव लिए जाएंगे। इस अवसर पर विभागीय अभियंताओं को सर विश्वेश्वरैया के आदर्शों को आत्मसात करके जल है तो कल है के संकल्प के साथ कार्य करते रहने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभियन्ताओं (75 वर्ष से ऊपर) का सम्मान किया गया।