किशनगढ़ में पत्नी की हत्या के आरोप में पति अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने सोमवार को बताया कि किशनगढ़ निवासी आरोपी रोहित सैनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि रविवार को वह अपनी पत्नी संजू उर्फ संजना सैनी के साथ अस्पताल से लौट रहा था कि तभी मोटर साइकिल पर सवार लुटेरों ने उन पर हमला करके धारदार हथियारों के वार से उसकी पत्नी की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने तकनीक का सहारा लेकर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मामले की गहन जांच शुरू की तो मृतका संजू का पति रोहित शक के दायरे में आ गया। उसके द्वारा बताए गए घटना स्थल और वारदात के अन्य साक्ष के मेल नहीं खाने पर पुलिस ने जब रोहित से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और वारदात करना स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी रोहित से जब वारदात का कारण पूछा तब उसने उसकी प्रेमिका का राज खोला और बताया कि पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने अपनी पत्नी का गला रेत करके उसे मौत के घाट उतार दिया।

बुजुर्ग महिला से जेवर लुटने वाले तीन लुटेरे अरेस्ट

अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला को लूटने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने सोमवार को बताया कि चार अगस्त को बुजुर्ग महिला खेत से अपने घर की ओर जा रही थी कि रास्ते में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उसे चाकू की नोक पर उससे गले में बंधा सोने का मंडलिया छीनकर ले गए।

उन्होंने बताया कि घटना की इत्तिला मिलते ही पुलिस दल ने गहन छानबीन और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तीनों आरोपियों अजय, जसवंत और सतपाल को ब्यावर में गिरफ्तार करके उनसे सोने का मंडलिया बरामद कर लिया। तीनों होटल में वेटर का कार्य करते हैं। पूछताछ में पता चला कि यह तीनों की पहली ही वारदात है।