एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर में निशुल्क पशु एंबुलेंस सेवा का लोकार्पण

पुष्कर। एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गोशाला में घायल, बीमार, दुर्घटनाग्रस्त, निराश्रित गोवंश की सुविधा के लिए आज निशुल्क एंबुलेंस सेवा का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर गौशाला प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।

गौशाला में पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ नवीन परिहार, नगर पालिका पुष्कर के पूर्व चेयरमैन सूरज नारायण पाराशर एवं भारत सेवाश्रम संघ के स्वामी जयनथानंद ने विधि विधान से मंत्रोचार के साथ पशु एंबुलेंस सेवा का लोकार्पण किया!

गौशाला के प्रभारी हेमंत रायता ने बताया कि भारत सेवाश्रम संघ, पुष्कर तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट एवं भामाशाहों के सहयोग से आधुनिक तकनीक से युक्त यह एंबुलेंस पुष्कर क्षेत्र के आसपास के घायल, बीमार, दुर्घटनाग्रस्त एवं निराश्रित गोवंश के लिए निशुल्क सेवाएं देगी।

इस अवसर पर शिव कुमार बंसल, तीर्थ पुरोहित संघ के बैजनाथ पाराशर, गोविंद पाराशर, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर, पार्षद हेमंत जोधा, राजेंद्र राठौड़, नरनारायण राजगुरु, हनुमान राजगुरु, सोनू पाराशर, मनीष पाराशर, मोनू पाराशर, सोनू पाराशर, गोविंद पाराशर, सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहें।