अमरीका के डलास में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली। अमरीका के डलास में अध्ययनरत एक भारतीय छात्र की शनिवार को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

तेलंगाना में सिद्धिपीठ के विधायक एवं पूर्व मंत्री हरीश राव थन्नीरू ने ट्वीट किया कि बीडीएस की पढ़ाई पूरी कर डलास गए चंद्रशेखर पोल की आज तड़के हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने राज्य सरकार से चंद्रशेखर पोल का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द उनके गृहनगर लाए जाने की मांग की। चंद्रशेखर तेलंगाना का रहने वाला था।

उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि बीडीएस की पढ़ाई पूरी कर डलास गए एलबी नगर के छात्र चंद्रशेखर पोल की आज तड़के हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हम भारत राष्ट्र समिति की ओर से राज्य सरकार से चंद्रशेखर के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके गृहनगर लाने के लिए पहल करने की मांग करते हैं।