यात्री सुविधाओं के लिए ‘रेलवन’ एप शुरु

नई दिल्ली। रेलवे ने यात्री सुविधाओं में एक और सुधार करते हुए रेलवन एप शुरु किया है जिसके जरिए यात्रियों को सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को यहां रेल सूचना प्रणाली केंद्र के 40वें स्थापना दिवस पर रेलवन एप का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से रेल यात्री संपर्क को बेहतर बनाया जा सकेगा। उनका कहना था कि मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई पीढ़ी की रेलें, स्टेशनों का पुनर्विकास, पुराने कोचों को अपग्रेड करने जैसे कई कदम पिछले एक दशक में उठाए हैं और इन अनुभवों के आधार पर यात्रियों की सुविधा में लगातार सुधार किया जा रहा है।

रेलवे का यह एप उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस के साथ व्यापक, ऑल-इन-वन एप्लिकेशन है जिसको एंड्रॉइड प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर पर डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप अनारक्षित एवं प्लेटफार्म टिकट पर तीन प्रतिशत छूट, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, शिकायत निवारण, ई-कैटरिंग, पोर्टर बुकिंग और लास्ट माइल टैक्सी जैसी सभी यात्री सेवाओं को एकीकृत करता है। अन्य वाणिज्यिक एप की तरह रेलवन एप को भी आईआरसीटीसी द्वारा अधिकृत किया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने एप जारी करते हुए कहा कि रेलवन में सिंगल साइन-ऑन की सुविधा है, जिसमें एम-पिन या बायोमेट्रिक के जरिए लॉगिन किया जा सकता है। यह मौजूदा रेलकनेक्ट और यूटीएस क्रेडेंशियल को भी सपोर्ट करता है। रेलवन स्पेस सेविंग है क्योंकि इसके कारण उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग एप रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

रेलमंत्री वैष्णव ने रेल सूचना प्रणाली केंद्र की पूरी टीम को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी और उससे रेलवे के डिजिटल कोर को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।