जैसलमेर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए आपरेशन सिंदूर चलाने और उसके बाद पाकिस्तान के भारत पर हमले की कोशिश करने से सीमा पर उत्पन्न तनाव के कारण जैसलमेर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई हैं और प्रशासन ने सतर्क रहने और नियमों का पालन करने की हिदायत दी हैं वहीं किशनघाट गांव में एक बम भी मिला हैं।
जिला प्रशासन ने मौजूदा हालात के चलते दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसमें जिले के सभी बाजार शाम पांच बजे बंद कर देने और इसके बाद कोई भी बाजार खुला नहीं रहेगा। शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक पूरे जिले में ब्लैकआउट रहेगा। इस दौरान सभी प्रकार की लाइटें बंद रखने की हिदायत दी गई हैं। ब्लैकआउट के दौरान दोपहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन सहित समस्त प्रकार के वाहनों से होने वाला आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
इसी तरह सेना क्षेत्र के पांच किलोमीटर तक के दायरे में आवागमन पूरी तरह से वर्जित रहेगा। रामगढ़-तनोट रोड़ पर जाने वाले अपराह्न तीन बजे तक अपनी यात्रा पूर्ण कर ले और इसके बाद इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
जिले में गत आठ मई से आगामी सात जुलाई तक संपूर्ण जिले में ड्रोन संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। वह सभी लोग जिनके पास ड्रोन हैं तत्काल रूप से शुक्रवार सायं पांच बजे से पहले अपने ड्रोन अनिवार्य रूप से निकटतम पुलिस थाना में जमा करा देने चाहिए। जिले में पटाखों की दुकानें पूर्णतया बंद रहेगी। इस दौरान पटाखे छोड़ने, बेचान करने एवं खरीद पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
प्रशासन ने नागरिकों से नियमों का पालन करने, शांति, सहयोग और सतर्कता बरतने की अपील की है। पुलिस के अनुसार जैसलमेर जिले के किशनघाट गांव में शुक्रवार सुबह एक बम होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां एक बम पड़ा मिला और उस जगह पर लोगों को दूरी बनाने के लिए कहा गया। बाद में बम को निष्क्रिय करने के लिए सेना का दल पहुंचा।
रात को गूंजी सायरनों एवं धमाकों की आवाज
जैसलमेर में गुरुवार रात सायरनों एवं धमाकों की आवाज से लोग घरों में कैद हो गए। ब्लैक आउट के कारण शहर में अंधेरा हो गया।राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिलों में रात नौ बजे से सुबह चार बजे तक ब्लैक आउट किया गया। जैसलमेर में सरहदी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जैसलमेर के आसपास गोलीबारी की भी खबरें हैं। रात दस बजे बाद जोधपुर में भी ब्लैकआउट कर देने की खबर आ रही है।