करौली। राजस्थान में करौली जिले के हिण्डौन सिटी में कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार काे एक युवक द्वारा आत्महत्या करने सम्बन्धी वीडियो वायरल करने के बाद उसके लापता होने का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह उसका शव जलसेन तालाब में मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि केशवपुरा निवासी दीपक सोनी (25) सुबह आत्महत्या करने सम्बन्धी वीडियाे बनाकर उसे अपलोड करने के बाद सुबह घर से निकल गया। बाद में उसकी चप्पलें राष्ट्रीय पार्क के पीछे जलसेन तालाब की सीढ़ियों पर मिलीं। गुरुवार को युवक की पहचान दीपक सोनी पुत्र महेश सोनी के रूप में हुई।
पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से पांच घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। युवक का शव तालाब की गहराई में फंसा था। शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल हिण्डौन की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया।
परिजनों ने बताया कि दीपक गुरुवार सुबह करीब 5 बजे घर से निकला था। वह पेशे से सोने-चांदी के आभूषण बनाने के कार्य से जुड़ा था और शहर में एक दुकान पर काम करता था। परिवार में उसके माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई और एक बहन है।



