दिल्ली कार विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा : फरीदाबाद में संदिग्ध कार बरामद

फरीदाबाद। हरियाणा में फरीदाबाद पुलिस को दिल्ली कार विस्फोट जुड़े मामले में खंदावली गांव के पास लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार संदिग्ध हालत में मिली है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि गाड़ी की घेराबंदी की गई है और मौके पर एनआईए एवं बम निरोधक दस्ता जांच में जुटे हैं।

दिल्ली पुलिस ने इस कार को लेकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पहले ही अलर्ट जारी किया था। जांच में पता चला है कि यह कार दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए आतंकी डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है।

जांच एजेंसियों को अब फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से भी कनेक्शन मिला है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट की साजिश में शामिल आतंकी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाते थे। डॉक्टर मुजम्मिल को विस्फोटक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि मोहम्मद उमर नबी ने आई-20 कार में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।

पुलिस अब यूनिवर्सिटी के डॉक्टर निसार उल हसन की तलाश कर रही है, जो विस्फोट के बाद से फरार है। उसकी बेटी से पूछताछ जारी है। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।