माली-सैनी समाज का 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर धरना

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में माली सैनी समाज ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया।

समाज के युवाओं ने आरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर मांगों के समर्थन में धरना दिया। इस दौरान पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा मानी गई पांच मांगों को लागू करने की मांग की गई। प्रदर्शन कर रहे समाज के नेताओं ने कहा कि मानी गई मांगों का क्रियान्वयन जल्द नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। समाज ने यह भी मांग रखी है कि पिछले प्रदर्शनों के दौरान जिन 84 लोगों पर सरकार ने मुकदमे दर्ज किए उन्हें भी वापस लिया जाए।

राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सैनी ने कहा कि अब माली सैनी समाज का युवा ना तो रुकने वाला है ना ही झुकने वाला है अब समाज अपनी बातों को लेकर चाहे वह आरक्षण से संबंधित हो चाहे वह 11 सूत्रीय मांगों से संबंधित हो। वे सब अपनी मांगों को मनवा करके ही दम लेंगे। नहीं तो अग्रिम चुनाव में सरकार को इसका नुकसान भुगतना पड़ सकता है।धरना प्रदर्शन में समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी, प्रमुख उद्योगपति मुकेश सैनी तथा समाज के अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।