करौली। राजस्थान में करौली जिले के हिण्डौन में पुलिस ने क्रिकेट सट्टे का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब-किताब और सट्टेबाजी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।
करौली पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने बताया कि इस गिरोह तक पहुंचने के लिए साइबर सेल करौली की विशेष मदद ली गई और मोबाइल नंबरों के तकनीकी विश्लेषण (सीडीआर/लोकेशन) के बाद पुलिस ने खेडलीयान का पूरा में बने एक चारदिवारी घर में दबिश दी।
जहां बिगबैश लीग में चल रहे क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन एप्प पर सट्टे की खाईवाली करते आरोपी राजेश उर्फ कल्ला, शोएब उर्फ सोहिब और प्रशांत शर्मा उर्फ कलुवाराम निवासी हिंडौन सिटी को जांच और साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद इन आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
सोनवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने वांछित आरोपी और सरगना अमीनुद्दीन खान उर्फ आमीन को करौली के वागुर कुआं इलाके से दस्तयाब किया है। पूछताछ के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब इन सभी आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य नामों का खुलासा हो सके।
पुलिस की इस कार्रवाई में सट्टेबाजी का हाईटेक सामान बरामद हुआ है। जब्त सामग्री में छह मोबाइल फोन (सट्टे की बुकिंग के लिए प्रयुक्त, 18 लाख रुपये का हिसाब (कागजों और डायरियों में दर्ज), एक कैलकुलेटर, बिजली बोर्ड, केबल और तीन चार्जर, दाे नोटबुक और चार बॉल पेन शामिल है।



