जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के एक एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र ने गुरुवार देर रात हॉस्टल के अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान ज्ञानेंद्र मिश्रा (36) के रूप में हुई है। छात्र कानपुर,उत्तर प्रदेश का निवासी था। वह 2021 बैच के छात्र था। कथित तौर पर पढ़ाई और परीक्षा में वह अपने परीक्षा परिणाम से नाखुश था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब दो बजे के आसपास की है। ज्ञानेंद्र ने अपने कमरे के पंखे से रस्सी बांधकर फंदे से झूल गया। जब ज्ञानेंद्र के रूममेट ने उसे पंखे में लटके देखा तो तुरंत अन्य साथियों को सूचना दी। सभी ने मिलकर रस्सी काटी और ज्ञानेंद्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
इस घटना से पूरे मेडिकल कॉलेज कैंपस और छात्रावास में शोक की लहर दौड़ गई है। कॉलेज प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और उनके आने का इंतजार है।
वहीं, परपा थाना पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतक के रूममेट्स, दोस्तों और शिक्षकों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के सही कारण का पता लगाया जा सके। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।