कौशल के पीछे सफलता स्वयं चलकर आती है : प्रो अग्रवाल
अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के फार्मेसी डिप्लोमा विभाग के प्रथम बैच का विदाई समारोह हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर समारोह को यादगार बना दिया। मुख्य अतिथि प्रो. अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल के पीछे हमेशा सफलता चलकर आती है। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और फार्मेसी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
प्रो. अग्रवाल ने कहा कि प्रथम बैच के रूप में विद्यार्थियों के अनुभव चुनौतीपूर्ण रहे होंगे, लेकिन उनकी मेहनत और लगन का फल अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां से पास आउट होने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय के एंबेसडर होंगे। यदि आप अपने कार्य में पूरी निष्ठा से व्यस्त रहेंगे तो जीवन में कभी नकारात्मकता नहीं आएगी और आप स्वस्थ भी रहेंगे।
भावुक होते हुए कुलगुरु ने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि जब एक पूर्व विद्यार्थी, जो चिकित्सक बन चुका था, ने उन्हें पहचान कर चरण स्पर्श किया तो शिक्षक होने का गर्व अनुभव हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के बाद विश्वविद्यालय को लौटाने का भाव भी रखें।
फार्मेसी विभाग के इंचार्ज डॉ. अरविन्द पारीक ने कहा कि यह बैच विशेष है क्योंकि यह विभाग का प्रथम बैच है, इसलिए इतिहास में इसका स्थान महत्वपूर्ण रहेगा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. रोहिणी अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।