जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के चिंतक एवं संगठनकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती पर 25 सितंबर को राजधानी जयपुर में ‘एकात्म मानववाद से एकात्म मानव दर्शन की विकास यात्रा’ विषय पर स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के अध्यक्ष मोहनलाल छीपा ने शनिवार को यहां विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा 25 सितंबर को जयपुर के धानक्या स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पर इस स्मृति व्याख्यान का आयोजन अपराह्न साढ़े तीन बजे किया जाएगा।
छीपा ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े मुख्य अतिथि, आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अरुण जैन मुख्य वक्ता, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी विजेन्द्र सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
समिति के सचिव प्रतापभानू सिंह शेखावत ने बताया कि जयंती कार्यक्रम के तहत समिति द्वारा राजस्थान से पंडित दीनदयाल पर शोध करने वाले शोधार्थियों तथा आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर पंच परिवर्तन के श्रेष्ठ कार्य करने वाले सामाजिक बंधुओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
समिति के सहसचिव नीरज कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कंपनियों द्वारा प्रशिक्षित लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर देवनानी, संघ के जयपुर प्रांत प्रचारक बाबूलाल, छीपा, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत एवं शेखावत ने समारोह कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया।