मेघालय में सड़क हादसे में पिकअप चालक की मौत के बाद भीड़ ने 15 ट्रकों में लगाई आग

शिलांग। मेघालय में पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिले के लुमशनोंग इलाके में एक 20 वर्षीय व्यक्ति की सीमेंट ट्रक से कुचलकर मौत होने के बाद गुस्साई भीड़ ने स्टार सीमेंट के 15 ट्रकों में आग लगा दी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच चल रही है। पुलिस ने कहा कि इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा स्टार सीमेंट ट्रक, वाहियाजेर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-06 पर एक पिकअप ट्रक से टकरा गया। पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिला पुलिस प्रमुख गिरी प्रसाद ने कहा कि टक्कर के बाद सीमेंट ट्रक चालक कथित तौर पर घटनास्थल से भागने लगा। इसके बाद पिकअप ट्रक अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी पीछा किया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि भागने की कोशिश में ट्रक ने गलती से पिकअप चालक को कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आसपास के लगभग 300 लोग लाठी और अन्य हथियारों से लैस होकर स्टार सीमेंट परिसर में एकत्र हुए और गुस्साई भीड़ ने सुरक्षा चौकियों, सीसीटीवी कैमरों को नष्ट कर दिया और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर हमला किया।

इसके अलावा, भीड़ ने स्टार सीमेंट परिसर में खड़े 14-15 ट्रकों को आग लगा दी। आग पर जब काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ी पहुंची, तो भीड़ ने दमकल कर्मियों पर भी हमला कर दिया।

गिरी ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उन पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, “ अंततः अतिरिक्त पुलिस के आने से स्थिति पर नियंत्रण पाया गया और भीड़ तितर-बितर हो गई। उन्होंने कहा कि स्टार सीमेंट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारी उच्च सतर्कता पर हैं।