मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया एयर एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन

उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया। डॉ यादव ने यहां आयोजित दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के समापन समारोह के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से इस सेवा का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी उपस्थित रहे।

सेवा का उद्घाटन करते हुए डॉ यादव ने कहा कि ये सेवा अब मुख्यमंत्री एयर एम्बुलेंस सेवा के स्थान पर पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के नाम से जानी जाएगी।

इस सेवा में हृदय रोग, श्वास और तंत्रिका संबंधी बीमारी, नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य समस्याओं, उच्च जोखिम वाले गर्भधारण तथा आपदाओं की स्थितियों को संभालने के लिए प्रशिक्षित टीमें होंगी। अस्पताल द्वारा मरीज की स्थिति की गंभीरता की जांच के बाद ये सुविधा मिल सकेगी।

यादव ने लिया साधु संतों से आशीर्वाद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन के श्यामधाम आश्रम पहुंचकर महंत श्यामगिरी महाराज सहित अन्य साधु संतों से भेंटकर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आश्रम में पूजा अर्चना कर जन-जन के कल्याण की मंगल कामना की। विधायक अनिल जैन कालूहेडा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी इस दौरान उपस्थित रहे। डॉ यादव आज ही सुबह उज्जैन के चार धाम मंदिर भी पहुंचे। वहां उन्होंने संत महामण्डलेश्वर स्वामी शान्तिस्वरुपानंद गिरि महाराज से भेंट कर चर्चा की।