रामनवमीं पर राजगढ़ धाम में माता रानी के चढ़ाया झण्डा

अजमेर। राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर चैत्र नवरात्रा महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ अखण्ड ज्योति के दर्शन व चमत्कारी चिमटी पाने के लिए चली आ रही है।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के दौरान धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चेरिटेबल ट्रस्ट की आर से व्यवस्थाएं की गई है। बुधवार को चंपालाल महाराज ने अपने पूरे परिवार के साथ सातों बहना माता रानी के दरबार में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का भोग लगाया। उन्होंने माता रानी की आरती करते हुए सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना कर मन्नत मांगी।

चैत्र नवरात्रा रामनवमी के शुभअवसर सीकर, झुंझुनूं, बीठूर व पास के गांवों के भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर भैरव बाबा की प्रसादी की। इस दौरान बाबा भैरव व मां कालिका के ध्वज भी चढाए गए। रामनवमीं के उपलक्ष में धाम पर आई कन्याओं ने बाबा भैरव व मां काली के मनभावन भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मां कालिका के श्री चरणों में ध्वज भी चढ़ाया।

चम्पालाल महाराज ने धाम की ओर से चलाए जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ महाअभियान की की महत्ता बताते हुए कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बेटी भाग्य विधाता से अपना भाग्य स्वयं लिखाकर लाती है। बेटी लक्ष्मी का रूप होती है। बेटी को इंसान कोख में मारकर जो पाप करता है उसे भगवान कभी माफी नहीं करता है। उन्होंने कहा कि नशा जीव के नाश का कारण है। नशा अपराध की जड़ है। इसलिए नशे का त्याग करना चाहिए।

धाम पर रमेश सेन, तारा चन्द, अविनाश सेन, राहुल सेन, मुकेश सेन, सागर सेन, यश मारोठी, मिलन, भव्य, मिताली, वंशिका, निभा, खुशबू, वर्षा, विष्णुकान्ता, पुष्पा, ईन्द्रा, रेखा, डिम्पल, संगीता, हरिवास काबरा, रामाकिशन मारोठी, गोपाल सेन, कैलाश सेन, तिलक सिंह, राजकुमार, राजू, सुनिल, शंकरनाथ, मनोहर, देवानन्द, भूपेन्द्र, दीपक, पुनित, धर्मेन्द्र, त्रिलोक, सुरेश, बलराम, अमिताभ, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।