Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सूरत : वीवर्स के साथ 1.23 करोड़ की धोखाधड़ी - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad सूरत : वीवर्स के साथ 1.23 करोड़ की धोखाधड़ी

सूरत : वीवर्स के साथ 1.23 करोड़ की धोखाधड़ी

0
सूरत : वीवर्स के साथ 1.23 करोड़ की धोखाधड़ी
12 booked for RS 1.23 crore Cheating and forgery in surat
12 booked for RS 1.23 crore Cheating and forgery in surat
12 booked for RS 1.23 crore Cheating and forgery in surat

सूरत। सलाबतपुरा पुलिस ने दो वीवर्स के साथ एक करोड़ २३ लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में दो दलालों समेत कपड़ा बाजार के दस व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक पूणागाम सारथी हाइट्स निवासी गोपाल अग्रवाल, गोड़ादरा शिव रॉ हाउस निवासी अशोक नागदा, देवीलाल नागदा, वलसाड निवासी संजय खुराना, पूणा कुंभारिया लैंडमार्क एम्पायर निवासी मनीष पालीवाल, रिंग रोड मूलचंद मार्केट निवासी गौतम बियानी, वणकर मार्केट निवासी निर्मल गोहिल, दर्शन मार्केट निवासी विष्णु कुमार, जश मार्केट निवासी मनीष शाह, वेसू नंदिनी-2 निवासी पिंकेश शर्मा, रिंगरोड हरिहर मार्केट निवासी पृथ्वी डोडिया और तरुण गोयल ने घोड़दौड़़ रोड स्मिता पार्क सोसायटी निवासी वीवर राकेश भरोडिया तथा उसके मित्र महेश पटेल के साथ धोखाधड़ी की।

दलाल गोपाल और तरुण ने शेष व्यापारियों के साथ मिलीभगत कर उनकी अच्छी साख का हवाला दिया। उसके बाद ११ जनवरी, 2014 से  25 अगस्त, 2014 के दौरान राकेश से 82 लाख 97 हजार 471 रुपए की डाइड साडिय़ां तथा महेश पटेल से ४० लाख ३४ हजार ५२४ रुपए की डाइड साडिय़ा उधार दिलवाईं।

उन्होंने समय पर भुगतान का वादा किया, लेकिन भुगतान नहीं किया। उन्होंने समय-समय पर अलग-अलग बैंकों के चैक दिए, जो बैलेन्स के अभाव में रिटर्न हो गए। इस बारे में बात करने पर उन्होंने अपशब्द कहे तथा जान से मारने की धमकी दी। राकेश ने पुलिस से संपर्क साधा तथा प्राथमिकी दर्ज करवाई।