Home World Asia News अफगानिस्तान : तालिबान व आईएस ने 35 नागरिकों को अगवा किया

अफगानिस्तान : तालिबान व आईएस ने 35 नागरिकों को अगवा किया

0
अफगानिस्तान : तालिबान व आईएस ने 35 नागरिकों को अगवा किया
35 civilians kidnapped by Islamic State, Taliban in Jawzjan, Afghanistan
35 civilians kidnapped by Islamic State, Taliban in Jawzjan, Afghanistan
35 civilians kidnapped by Islamic State, Taliban in Jawzjan, Afghanistan

काबुल। उत्तरी अफगानिस्तान के जावजन प्रांत में तालिबान और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने 35 नागरिकों का अपहरण कर लिया।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि आईएस और तालिबान दोनों ने प्रांत के कुश टीपा और दरजाब जिलों के बीच रास्ते पर चौकियों का निर्माण किया है। वे दूसरे पक्षों के साथ संबंध होने के आरोप में व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लेते हैं। हाल ही में दोनों परस्पर विरोधी संगठनों ने 35 नागरिकों को बंदी बना लिया।

इसी बीच, अफगान नेशनल आर्मी की 209वीं शाहीन कोर के प्रेस अधिकारी नसरतुल्लाह जमशिदी ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस प्रकार की रिपोर्ट मिली है।

अफगानिस्तान में लड़ाई बढ़ गई है क्योंकि तालिबान का विद्रोह दक्षिण और पूर्व में अपने पारंपरिक गढ़ों से बढ़कर उत्तर के शांतिपूर्ण क्षेत्रों तक फैल गया है जहां यह युवाओं को अपने आतंकवादी संगठन में शामिल कर रहा है।