Home India City News कोहरे के चलते शुक्रवार को राजधानी, दुरंतो सहित 38 ट्रेनें लेट

कोहरे के चलते शुक्रवार को राजधानी, दुरंतो सहित 38 ट्रेनें लेट

0
कोहरे के चलते शुक्रवार को राजधानी, दुरंतो सहित 38 ट्रेनें लेट
38 trains including Duronto and rajdhani delayed due to foggy weather On Friday
38 trains including Duronto and rajdhani delayed due to foggy weather On Friday
38 trains including Duronto and rajdhani delayed due to foggy weather On Friday

नई दिल्ली। घने कोहरे के चलते नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार से गुरूवार को चलने वाली राजधानी, सहित 38 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलम्ब से चल रही हैं। ज्यादातर ट्रेनें 6 से 8 घंटे की देरी से चल रही हैं।

रेल मंत्रालय के अनुसार खराब मौसम और घने कोहरे के चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो कई ट्रेनों के रवाना होने का समय बदला गया है।

उल्लेखनीय है कि घने कोहरे के चलते गुरूवार को भी राजधानी सहित 16 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलम्ब से चलीं। इसके अलावा कई ट्रेनें रद्द भी की जा रही हैं।

ये ट्रेनें चल रही देरी से

बयान के अनुसार विलंब से चलने वाली ट्रेनों में रीवा एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, आनंद विहार- लखनऊ (पूर्वोत्तर) डबल डेकर एक्सप्रेस, हटिया झारखंड एक्सप्रेस, आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन, सराय रोहिल्ला-फिरोजपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, सराय रोहिल्ला-छिंदवाड़ा पटानकोट एक्सप्रेस,फाजिल्का एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, पूरबिया एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, मगध एक्सप्रेस, दिल्ली-सिलचर पी.एस.के एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, दरभंगा एक्सप्रेस, शिव गंगा एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस, जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हैदराबाद डेक्कन तेलंगाना एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस, जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, दुर्ग एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस और अजमेर जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल है।