Home Rajasthan Ajmer 550 श्रमिक डायरी तथा गैस कनैक्शन निःशुल्क वितरित

550 श्रमिक डायरी तथा गैस कनैक्शन निःशुल्क वितरित

0
550 श्रमिक डायरी तथा गैस कनैक्शन निःशुल्क वितरित
550 labour dairy and free of charge LPG gas connection distributed to poor
550 labour dairy and free of charge LPG gas connection distributed to poor
550 labour dairy and free of charge LPG gas connection distributed to poor

अजमेर। ​महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री अनिता भदेल के मुख्यातिथ्य में 4 अगस्त को पहाडगंज स्थित संत रविदास भवन मलूसर बावड़ी में श्रमिक डायरी वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान 550 श्रमिक डायरी एवं उज्जवला योजना के तहत पात्र परिवारों को गैस कनैक्शन निःशुल्क वितरित किए गए। शिविर में भदेल ने श्रमिकों को श्रमिक डायरी की उपयोगिता तथा श्रमिकों के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

इस मौके पर उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन निशुल्क प्रदान किए। शिविर में नगर निगम के उप महापौर सम्पत सांखला, शहर जिला मंत्री अमृत नाहरिया, वार्ड पार्षद भवानी सिंह जैदिया, शंकर नाथ, अटल शर्मा, नीरज जाग्रत मौजूद थे।

शंकर नवल मलूसर रेगर पंचायत अध्यक्ष, रूपचन्द बोहरा, कोषाध्यक्ष, पूरणचन्द जाटोलिया, जटिया पंचायत अध्यक्ष, महेन्द्र पटेल, नन्दकिशोर जाग्रत, हेमन्त सुनारिवाल, प्रदीप तुनगरिया, माया फुलवारी, कृष्णा मेघानी, प्रकाश खेतावत, कमल गुजराती, विनोद हलदानिया, रमेश गागनानी, सुरेश सुनारिवाल, भागचन्द, शिवराज पटेल, शैतान खींची, रवि जागृत आदि आर्य मण्डल कार्यकर्ताओं ने भी शिविर में शिरकत की।