Home India City News विसर्जन के दौरान 7 युवकों की मौत, सीएमओ की पिटाई

विसर्जन के दौरान 7 युवकों की मौत, सीएमओ की पिटाई

0
विसर्जन के दौरान 7 युवकों की मौत, सीएमओ की पिटाई
7 MP youths drown in lake while immersing ganpati idol in ratlam
7 MP youths drown in lake while immersing ganpati idol in ratlam
7 MP youths drown in lake while immersing ganpati idol in ratlam

रतलाम। रतलाम जिले में गुरुवार को गणेश विसर्जन के दौरान दो दुघर्टनाओं में सात युवकों की डूबने से मौत हो गई। पहली दुर्घटना सैलाना में हुई जहां चार युवक डूब गए। दूसरी दुर्घटना जिले के झतला में हुई जहां पैर फिसलने से तीन युवक गहरे पानी में जा गिरे।

जिले के सैलाना में चार युवकों की गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पैर फिसल जाने के कारण डूबने से मौत हो गयी। डूबने वालो में कमलेश पिता किशोर (उम्र 20) , अंकित पिता हरिओम (उम्र 21), कुणाल पिता दौलत (उम्र 20), विशाल पिता किशोर (उम्र 20) है।

दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नगर पालिका सीएमओ जीवनराय माथुर के साथ मारपीट कर दी। इससे सीएमओ के पैर में फ्रैक्‍चर हो गया। लोगों का कहना था कि यदि विसर्जन स्‍थल पर नपा ने पर्याप्‍त इंतजाम किए होते तो दुर्घटना नहीं होती।

दूसरी घटना पिपलौदा थाना क्षेत्र के झतला की है जहां तीन लड़कों की विसर्जन के दौरान मौत हो गयी। ये तीनों युवक गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गए थे। मृ‍तकों में कृति सिंह पिता भरत सिंह (उम्र 12), अदित्‍य पिता मुकेश (उम्र 12) और पप्‍पू पिता भोपाल सिंह (उम्र 12) है। इन तीनों के शवों की पहचान कर ली गई है।