Home India City News राजस्थान निकाय चुनावः 129 निकायों में 76.05 प्रतिशत मतदान

राजस्थान निकाय चुनावः 129 निकायों में 76.05 प्रतिशत मतदान

0
राजस्थान निकाय चुनावः 129 निकायों में 76.05 प्रतिशत मतदान
76.05 percent polling in 129 civic bodies in rajasthan
76.05 percent polling in 129 civic bodies in rajasthan
76.05 percent polling in 129 civic bodies in rajasthan

जयपुर। राजस्थान के 31 जिलों की 129 निकायों में सोमवार को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इन सभी निकायों में मतदान के प्रति लोगों में खास उत्साह देखा गया। प्रदेश में करीब 76.05 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त रामलुभाया ने बताया कि राज्य में मतदान के प्रति मतदाताओं में खासा रूझान रहा। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। सभी निकाय क्षेत्रों में मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रहा।

76.05 percent polling in 129 civic bodies in rajasthan
76.05 percent polling in 129 civic bodies in rajasthan

इसके साथ ही प्रदेश के 10 हजार 582 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। उल्लेखनीय है कि सुबह 10 बजे तक 23.16 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 50 और 3 बजे तक 61 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

आयुक्त ने बताया कि सभी निकाय क्षेत्रों में मतगणना 20 अगस्त को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। मतगणना के लिए आयोग द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवष्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। निकाय क्षेत्रों में अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त व उपाध्यक्ष का चुनाव 22 अगस्त को होगा।