Home India City News बोतल बम की चपेट में आने से 8 बच्चे घायल, एक गंभीर

बोतल बम की चपेट में आने से 8 बच्चे घायल, एक गंभीर

0
बोतल बम की चपेट में आने से 8 बच्चे घायल, एक गंभीर
8 children injured as bottle like object explodes in saraikela
8 children injured as bottle like object explodes in saraikela
8 children injured as bottle like object explodes in saraikela

सरायकेला। सरायकेला जिले के कुचाई थाना के सुरबेरा गांव में एक शौचालय की जर्जर टंकी में रखे बोतल बम की चपेट में आने से 8 बच्चे घायल हो गए।

घायलों में एक बच्चे की स्थिति गंभीर है। जिसे बेहत्तर ईलाज के लिए जमशेदपुर टीएमएच रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक बच्चों ने सेफ्टी टैंक में रखे बोतल के ढक्कन को खोलने के क्रम मे बम ब्लास्ट हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर बम निरोधक दस्ते के साथ पहंुचकर जांच पडताल की। पुलिस अपराधियो द्वारा बम रखे जाने की आशंका जाता रही है।

इस सबंघ में सरायकेला के एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया की नक्सल गतिविधि नहीं है। एक मैदान में बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे।

इसी क्रम में एक सेफ्टी टैंक के नीचे से जीतेन सरदार नामक किशोर ने बंद पड़े बोतल को उठा लिया और ढक्कन खोल दिया। ढक्कन खोलते ही विस्फोट हो गया।