Home India City News मध्यप्रदेश में होली के दिन दो सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में होली के दिन दो सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत

0
मध्यप्रदेश में होली के दिन दो सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत
8 killed in two road accidents in Madhya Pradesh
8 killed in two road accidents in Madhya Pradesh
8 killed in two road accidents in Madhya Pradesh

सीहोर/आष्टा। मध्य प्रदेश में होली के दिन दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। पहली घटना रहती की है। यहां दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार सभी पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतकों के नाम सतीश, अपनेश, तुलाराम, दीपक और जितेन्द्र हैं। सभी पास ही के बयान गांव के रहने वाले थे। सतीश और अपनेश रहटी अस्पताल के कर्मचारी थे।

दूसरी घटना भोपाल इंदौर हाइवे की हैं। यहां भोपाल से उज्जैन महाकाल के दर्शन को जा रही इनोवा कार पेड़ से टकरा गई। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। यह हादसा आष्टा के पास महत्वडा बाईपास पर जवार थानांतर्गत ग्राम मेहतवाड़ा में हुआ।

सुबह 3:30 के करीब जैसे ही कार बायपास पर पहुंची एक ट्रक के कट मारने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में घायलों को आष्टा के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया।

मृतकों के नाम राज उर्फ़ मनोहर पिता विष्णु बड़ोदिया निवासी शाहजहानाबाद, मनोज गिरी भोपाल, गोविंद रघुवंशी भोपाल जावर पुलिस द्वारा बताए गए हैं। घायलों के नाम वीरेंद्र, बाबू कृष्णा, राजीव गौरव हैं।