Home Bihar बिहार में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से 9 की मौत

बिहार में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से 9 की मौत

0
बिहार में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से 9 की मौत
9 kids drown during idol immersion in Bhagalpur
9 kids drown during idol immersion in Bhagalpur
9 kids drown during idol immersion in Bhagalpur

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड क्षेत्र में रविवार शाम को एक तालाब में भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान नौ किशोरों की डूबकर मौत हो गई।

पुलिस के अुनसार मरवा गांव में गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई थी। इसके बाद रविवार शाम गांव के कई लोग पास के तालाब में प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे। इस दौरान कई लड़के गहरे पानी में चले गए।

बिहपुर के थाना प्रभारी राम विचार सिंह ने सोमवार को बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से रविवार देर रात चार और शवों को निकाल लिया गया, जिससे मृतकों की संख्या नौ तक पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि रविवार शाम तक पांच किशोरों का शव निकाला गया था। सभी मृतक कोरचक्का गांव के रहने वाले बताए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान निरंजन (19), संजय सिंह के बेटे सौरभ (15), बिट्टू (12), छोटू (15), विकास (13), राहुल (13), अंकेश (12), एतवारी साह के बेटे सौरभ कुमार (14) और ननकू (13) के रूप में की गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।