Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
छात्रा से रेप के आरोप में टीचर अरेस्ट, तीन साल से कर रहा था गंदा काम - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad छात्रा से रेप के आरोप में टीचर अरेस्ट, तीन साल से कर रहा था गंदा काम

छात्रा से रेप के आरोप में टीचर अरेस्ट, तीन साल से कर रहा था गंदा काम

0
छात्रा से रेप के आरोप में टीचर अरेस्ट, तीन साल से कर रहा था गंदा काम
Teacher arrested for raping girl student for the past three years in khergam surat
Teacher arrested for raping girl student for the past three years in khergam surat
Teacher arrested for raping girl student for the past three years in khergam surat

खेरगाम। एक नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल कर बीते तीन साल से हवस का शिकार बना रहे टीचर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। आरोपी शिक्षक खेरगाम तहसील की एक प्राथमिक शाला में पढ़ता है।

आरोपी शिक्षक 2012 से छात्रा को ब्लैकमेल कर अपनी हवस को अंजाम दे रहा था। पिता को सारी बात मालूम होने पर मंगलवार रात इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देर रात मे ही आरोपी को उसके गांव गोरथल से दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक किरण सोलंकी (30) कई साल से प्राथमिक शाला में शिक्षक है। पीडि़त छात्रा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 2012 में जब वह आठवीं कक्षा मे थी उस दौरान ट्यूशन के लिए शिक्षक के घर जाती थी। इस बीच एक दिन मौका पाकर उसने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना दिया।

तब आरोपी ने इसका वीडियो बना लिया और उसका डर दिखाकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। 2015 में छात्रा 10 वीं पास कर बिलीमोरा में एक कंप्यूटर क्लास में जाने लगी। मगर यहां भी आरोपी वीडियो को सार्वजनिक करने का डर दिखाकर अलग अलग स्थानों पर उसका शोषण करता रहा। तीन दिन पहले आरोपी ने फोन कर छात्रा को फिर से बुलाया था मगर छात्रा नहीं गई। जिसके बाद उसने छात्रा के साथ खींचा गया फोटो अपने कुछ साथियों को भेज दिया।