Home Delhi एसीबी ने डीसीडब्ल्यू भर्ती मामले में सिसोदिया को भेजा समन

एसीबी ने डीसीडब्ल्यू भर्ती मामले में सिसोदिया को भेजा समन

0
एसीबी ने डीसीडब्ल्यू भर्ती मामले में सिसोदिया को भेजा समन
delhi deputy chief minister manish Sisodia
delhi deputy chief minister manish Sisodia
delhi deputy chief minister manish Sisodia

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दिल्ली महिला आयोग में कथित अवैध नियुक्तियों के मामले में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन भेजा है।

एसीबी प्रमुख एमके मीणा ने शुक्रवार को बताया कि सिसोदिया को 14 अक्टूबर को डीसीडब्ल्यू कथित भर्ती घोटाले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और केस से जुड़े सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि डीसीडब्लू की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने इस संबंध में एसीबी में शिकायत की थी।

शिकायत में बरखा ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डीसीडब्ल्यू में नियमों को ताक पर रखकर पद दिया गया है।

एसीबी ने अपनी जांच शुरू की तो डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल से पूछताछ की और फिर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

https://www.sabguru.com/dcw-chief-swati-maliwal-files-complaint-acb-former-delhi-cm-sheila-dikshit/

https://www.sabguru.com/why-name-me-in-dcw-fir-not-without-pms-consent-arvind-kejriwal/

https://www.sabguru.com/acb-sends-notice-dcw-chief-swati-maliwal-illegal-recruitments/

https://www.sabguru.com/dcw-chief-swati-maliwal-claims-union-minister-backing-delhi-sex-racket/