Home Entertainment Bollywood सभी जाति के लोग मिलकर मोर्चा निकालें : नाना पाटेकर

सभी जाति के लोग मिलकर मोर्चा निकालें : नाना पाटेकर

0
सभी जाति के लोग मिलकर मोर्चा निकालें : नाना पाटेकर
actor Nana Patekar Nana Patekar honored by NCP
actor Nana Patekar Nana Patekar honored by NCP
actor Nana Patekar Nana Patekar honored by NCP

मुंबई। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा है कि समाज में जाति-पांति की दूरी को किसी भी कीमत पर समाप्त किया जाना चाहिए।

मराठा समाज के आंदोलन के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी मांग को लेकर भी हर जाति के लोगों को मोर्चा निकालना चाहिए।

पाटेकर ने यह भी कहा कि किसी भी अन्य समस्या के समय भी हर जाति के लोगों को एकसाथ मैदान में उतरना चाहिए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से रोहा में नाम फाउंडेशन के संस्थापक नाना पाटकर को बुधवार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राकांपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

मौत की कोचिंग : कोटा में इस साल 14 छात्रों ने की सुसाइड

तटकरे ने कहा कि नाना पाटकर ने नाम फाउंडेशन नामक संस्था बना कर सूखा पीडि़तों के लिए ढेर सारे काम किए हैं।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि जहां सरकार की मदद नहीं पहुंच सकी वहां नाना पाटकर ने संस्था की ओर से मदद पहुंचाने का काम किया है।

इस अवसर पर नाना पाटकर ने कहा कि समाज के हर वर्ग की समस्या का निराकरण करते समय जाति पांति को बीच में नहीं लाना चाहिए।