Home Rajasthan Ajmer अब तक नहीं हुआ भूखंडों के आवेदनों की जांच का काम पूरा

अब तक नहीं हुआ भूखंडों के आवेदनों की जांच का काम पूरा

0
अब तक नहीं हुआ भूखंडों के आवेदनों की जांच का काम पूरा
Ajmer Development Authority Panchsheel E block scheme : people await plots lottery
Ajmer Development Authority Panchsheel E block scheme : people await plots lottery
Ajmer Development Authority Panchsheel E block scheme : people await plots lottery

अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण की पंचशील योजना के भूखंडों की लॉटरी का लोगों का इंतजार है। एडीए प्रशासन ने पंचशील र्ई ब्लॉक के लिए विभिन्न साइज के भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए थे।

करीब 7500 लोगों ने भूखंडों के लिए आवेदन किया। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडीए अधिकारियों की ओर से आवेदनों की जांच कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका। आवेदकों को भूखंडों की लॉटरी निकलने का बेसब्री से इंतजार है।

आवेदक एडीए अधिकारियों से सम्पर्क कर लॉटरी निकालने की तारीख पूछ रहे हैं, लेकिन अधिकारी अब तक फार्मों की जांच पूरी नहीं कर सके हैं। इस वजह से लॉटरी प्रक्रिया अटकी हुई है।

आवेदकों की मानें तो करीब तीन महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब आवेदनों की जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। अधिकारियों को जल्द लॉटरी निकालने के प्रयास करने चाहिएं।

पंचशील ईब्लॉक में आवासीय भूखंड के लिए लोगों ने दिलचस्पी दिखाई और हजारों लोगों ने भूखंडों के लिए आवेदन किया था। इसमें सौ व 125 गज सहित कई भूखंड हैं।