Home Chandigarh मुथूट फाईनांस में लूट का पर्दाफाश, प्रेमिका संग मिलकर रची थी साजिश

मुथूट फाईनांस में लूट का पर्दाफाश, प्रेमिका संग मिलकर रची थी साजिश

0
मुथूट फाईनांस में लूट का पर्दाफाश, प्रेमिका संग मिलकर रची थी साजिश
all accused are arrested in muthoot fincorp office loot case in patiala
all accused are arrested in muthoot fincorp office loot case in patiala
all accused are arrested in muthoot fincorp office loot case in patiala

पटियाला। पंजाब के पटियाला में 15 मिनट के भीतर 11 किलो सोना और ढाई लाख कैश लूट का कारनामा करने वाले छह लोगों को पुलिस ने रविवार को धर दबोचा।

मुथूट फिनकॉर्प ऑफिस में हुई इस लूट की वारदात के सिलसिले में उसी ऑफिस में ही काम करने वाली दो लड़कियों को भी अरेस्ट किया है। गिरफ्तार लड़कियों में एक वीनस शर्मा के ब्वॉयफ्रेंड गौरव कुमार ने उसके साथ मिलकर पूरी योजना बनाई थी।

मालूम हो कि शनिवार शाम त्रिपड़ी स्थित कोहली स्वीट्स के नजदीक मुथूट फिनकार्प ऑफिस में 4 लोगों ने मिलकर महज 15 मिनट के भीतर 11 किलो सोना व करीब 2 लाख 53 हजार रुपए कैश लूट लिया था।

all accused are arrested in muthoot fincorp office loot case in patiala
all accused are arrested in muthoot fincorp office loot case in patiala

आईजी परमजीत सिंह गिल, डीआईजी बीएस सिद्धू ने इस वारदात का पर्दाफाश करते हुए बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड गौरव कुमार है। अर्बन एस्टेट इलाके का रहने वाला गौरव पहले यहां काम कर चुका है। पुलिस ने बताया,  गौरव ने फिलहाल ब्रांच में काम कर रही वीनस शर्मा के साथ मिलकर यह साजिश रची थी।

इसके बाद गौरव कुमार का पड़ोसी गुरप्रीत सिंह, अलीपुर रोड इलाके का सुखविंदर सिंह और एक ज्योतिषी रोबिन रावल जहां इस घटना को अंजाम देने के लिए प्लान में शामिल हुए, वहीं कंपनी की कर्मचारी नवनीत कौर भी शामिल है।

वारदात अंजाम देने से पहले और बाद में सभी आरोपी एक-दूसरे से जुड़े हुए थे। इन सबके मोबाइल्स की डिटेल निकलवाई गई, जिससे पता चला कि इन्होंने आपस में बात भी की हैं और एसएमएस भी। कुछ देर पहले जब ऑफिस में एसी रिपेयर करने वाला आया हुआ था तो वीनस

शर्मा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड गौरव कुमार को फोन करके कहा था कि अभी मत आना। इसी हरकत की वजह से पुलिस ने बहुत ही जल्दी इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सभी के खिलाफ केस दर्ज रविवार को इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।

इस वारदात को अंजाम देने के सभी आरोपी अच्छे पढ़े-लिखे हैं। इनमें से कोई ज्योतिष है तो कोई इंजीनियर तो कोई कुछ और, लेकिन अब सब लुटेरे बन गए।

वारदात का मास्टर माइंड गौरव कुमार जहां इस ब्रांच मे पहले काम कर चुका है, वहीं इसका सहयोगी गुरप्रीत सिंह पत्रकारिता का छात्र है। नवनीत कौर ने आईटी में एमएससी कर रखी है, जबकि वीनस शर्मा एमबीए है। इसके अलावा रोबिन रावल नामक युवक ज्योतिषी का काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here