Home Headlines शिशु तस्करी के एक और नेटवर्क का खुलासा, 4 अरेस्ट

शिशु तस्करी के एक और नेटवर्क का खुलासा, 4 अरेस्ट

0
शिशु तस्करी के एक और नेटवर्क का खुलासा, 4 अरेस्ट
Child trafficking network busts in west bengal, 4 arrested including Nursing home owner
Child trafficking network busts in west bengal, 4 arrested including Nursing home owner
Child trafficking network busts in west bengal, 4 arrested including Nursing home owner

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिशु तस्करी को लेकर जलपाईगुड़ी जिले में हुई गिरफ्तारियों के बाद अब दक्षिण 24 परगना जिले के फलता इलाके में ऐसे ही एक नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है।

यहां पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट किया है। इनमे एक नर्सिग होम का मालिक, उसका बेटा व एक दंपत्ति शामिल है। इस मामले में कई और लोगों के शामिल होने की आशंका है।

पुलिस आरोपियों की निशानदेही करने में जुटी है। प्राप्त खबरों के अनुसार गत नवम्बर में फलता थाने के तेंतुलिया इलाके में सुनसान स्थान से तीन शिशुओं को बरामद होने की घटना हुई थी। उसी मामले की पड़ताल में शिशु तस्करी नेटवर्क का खुलासा हुआ।

इस मामले में एक स्थानीय नर्सिंग होम की भूमिका उजागर होने के बाद पुलिस ने नर्सिंग होम के मालिक हरिसाधन खां व उसके बेटे प्रबीर को गिरफ्तार कर लिया।

इसके साथ ही नर्सिंग होम व बच्चा खरीदारों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाने के आरोप में फलता के शिवानीपुर इलाके से श्यामल वैद्य व उसकी पत्नी सावित्री वैद्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस इन आरोपियों से शिशु तस्करी नेटवर्क के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।