Home Northeast India Assam असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने दिल्ली आकर दिया निवेशकों को न्यौता

असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने दिल्ली आकर दिया निवेशकों को न्यौता

0
असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने दिल्ली आकर दिया निवेशकों को न्यौता
Assam CM Sarbananda Sonowal woos investors
Assam CM Sarbananda Sonowal woos investors
Assam CM Sarbananda Sonowal woos investors

नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने निवेशकों को अपने प्रदेश असम में निवेश करने के लिए न्यौता दिया। दिल्ली में फिक्की द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘एडवांटेज असम’ में सोनोवाल ने भारतीय एवं विदेशी निवेशकों को असम में निवेश के फायदे गिनाए।

सोनोवाल ने कहा कि असम ऑसियान देशों से जुड़ने का बिंदु है। असम से उद्योग जगत संपूर्ण आसियान देशों से आसानी से जुड़ सकते हैं। असम ने पेट्रोकेमिकल, प्राकृतिक गैस, फॉर्मास्युटिकल्स, वस्त्र उद्योग, चाय एवं वनोपज, सूचना प्रौद्योगिकी सहित कई सेक्टर्स में तेजी से विकास किया है।

असम सरकार ने 4 हजार एकड़ जमीन उद्योगों के लिए आरक्षित की है। इतना ही नहीं असम सरकार ने ईज़ ऑफ डूईंग बिजनेस नीति में सकारात्मक सुधार किए हैं। साथ ही अलग-अलग सेक्टर्स में नीतिगत बदलाव लाकर कारोबारियों को सुविधा दी है।

फिक्की द्वारा दिल्ली में आयोजित ये कार्यक्रम असम में अगले महीने होने वाले ग्लोबल इन्वेर्स्ट्स समिट की शुरुआत है। असम में पहली बार इस स्तर पर निवेशकों के लिए सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।