Home Northeast India Assam असम इलेक्शन वाच ने राज्य के 126 नेताओं के बारे में जारी किए कई तथ्य

असम इलेक्शन वाच ने राज्य के 126 नेताओं के बारे में जारी किए कई तथ्य

0
असम इलेक्शन वाच ने राज्य के 126 नेताओं के बारे में जारी किए कई तथ्य
Assam Election Watch issued several facts About 126 leaders of the state
Assam Election Watch issued several facts About 126 leaders of the state
Assam Election Watch issued several facts About 126 leaders of the state

गुवाहाटी। असम में विधानसभा चुनाव संभवतः अप्रेल माह में आयोजित होने जा रहे हैं। इससे पूर्व असम इलेक्शन वाच ने राज्य के 126 नेताओं के बारे में कई महत्वपूर्ण तथ्य सार्वजनिक किए हैं। आरटीआई तथ्य को धता बताते हुए इस खुलासे में राज्य के मंत्रियों के बैंक बैलेंस, शिक्षा तथा अपराध के साथ ही कई महत्वपूर्ण बातों को उजागर किया गया है।

एक संवाददाता सम्मेलन में बीते सोमवार को असम इलेक्शन वाच के संयोजक तसद्दुक अरिफुल हुसैन ने कहा है कि असम में चुनाव करीब है, इसलिए राज्यवासियों को यह जानना जरूरी है कि वे अपना बहुमूल्य वोट किस तरह के नेता को दें।

उन्होंने बताया कि 112 नेताओँ के बैंक खाते, थाने में दर्ज आपराधिक मामले तथा उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि राज्य में 12 मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

साथ ही कहा कि 34 नेता सिर्फ 12वीं या इससे कम शिक्षा प्राप्त की है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 70, एआईयूडीएफ के 18, असम गण परिषद के 9 तथा भाजपा के 6 नेता करोड़पति हैं। उनके पास बड़ी-बड़ी अट्टालिकाएं भी हैं।

उन्होंने कहा कि आपराधिक मामले में एआईयूडीएफ के रफिकुल इस्लाम, अब्दुल रहिम खान, अब्दुल कलाम आजाद, अली हुसैन, स्वप्न कर, शेख शाह आलम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के इलियास अली, अंजन दत्त, सिद्दिक अहमद और देवव्रत सैकिया, भाजपा के दिलीप मोरान के साथ ही कई नेताओं के नाम शामिल हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि कई नेता कम शिक्षित तथा वह आपराधिक कार्यों में भी लिप्त हैं। उन्होंने ऐसे आपराधिक नेताओं की कानूनी रूप से जांच कराने की भी मांग की।