Home Northeast India Arunachal Pradesh प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैविक कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैविक कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैविक कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
Prime Minister Narendra Modi visits organic products exhibition
Prime Minister Narendra Modi visits organic products exhibition
Prime Minister Narendra Modi visits organic products exhibition

गंगटोक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दूसरे दिन सरमसा गार्डन में आयोजित जैविक कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न जैविक कृषि उत्पादों का आवलोकन किया।

इसी क्रम में उन्होंने किसानों से अंतरक्रिया भी की। इस अवसर पर सिक्किम के राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल, मुख्यमंत्री पवन चामलिंग, राज्य के कृषि मंत्री सोमनाथ पौड्याल आदि विशेष रूप में उपस्थित थे।

बता दें कि सरमसा गार्डन राजधानी गंगटोक से करीब 13 किलोमीटर दूर पर है। यहां जैविक कृषि उत्पादों के प्रदर्शनी लगाया गया है। इस प्रदर्शनी में राज्यभर के 55 प्रगतिशील किसानों को चयन कर उनके जैविक उत्पाद को प्रदर्शनी में रखने का अवसर दिया है।

इसी प्रकार सिक्किम सरकार के कृषि एवं बागवानी विभाग ने राज्य में उत्पादित जैविक फल-फूल, साग-सब्जी, अनाज आदि सामाग्री प्रयोग कर गणेश भगवान की मूर्ति, स्लिपिंग बुद्ध, कंचनजंगा, रेड पांडा, स्नो लाइन आदि आकर्षक चीजें बनाई हैं।

वहीं दूसरी ओर विमग ने सरमसा गार्डन को पूर्ण रूप से एक जैविक कृषि प्रदर्शनी के रूप में परिणत कर दिया है। यहां विभिन्न प्रकार के साग-सब्जी लगाया गया है। उल्लेख्यनीय है कि प्रधानमंत्री आज कोक्राझार (असम) के लिए रवाना होंगे। बताया गया है कि सरमसा गार्डन में प्रदर्शनी अवलोकन के बाद वह असम रवाना होंगे।