Home Northeast India Assam नन्हीं जलपरी कश्मीरी चौधरी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में

नन्हीं जलपरी कश्मीरी चौधरी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में

0
नन्हीं जलपरी कश्मीरी चौधरी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में
assam girl Kashmiri Choudhury swims into Records book
assam girl Kashmiri Choudhury swims into Records book
assam girl Kashmiri Choudhury swims into Records book

शिवसागर। ऊपरी असम के शिवसागर जिले की साढ़े चार वर्ष की जलपरी कश्मीरी चौधरी ने लगातार सर्वाधिक तैरते रहने का छह घंटे 32 मिनट के रिकार्ड को तोड़कर 7.49 मिनट तैरकर नया रिकार्ड स्थापित किया है। इसके साथ ही उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

ज्ञात हो कि जिले के निवासी रूपम चौधरी और मोनिका चौधरी की पुत्री कश्मीरी ने रविवार को यह कारनामा जिले में स्थित जयसागर तालाब में तैरकर किया था।

वर्ष 1696 से 1714 तक आहोम राजा रूद्र सिंह के द्वारा बनवाया गया जयसागर तालाब पूरे एशिया में मनुष्यों द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा तालाब है।

इस तालाब में कश्मीरी ने शिवसागर तैराकी संस्था के तत्वावधान में रविवार सुबह 6.45 बजे अपना अभियान आरंभ किया था।

उसने महाराष्ट्र की कोल्हापुर की खुशी परमार की ओर से बनाए गए रिकॉर्ड को दोपहर 1.30 बजे तोड़ते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया।

इस मौके पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के पर्यवेक्षक मनमोहन रावत और जोरहाट के अभिजीत बरुवा पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। वहीं जिला प्रशासन के साथ ही काफी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे।

शाम को आयोजित एक कार्यक्रम में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से कश्मीरी को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।