Home Business Auto Mobile बजाज ऑटो की नई मोटरसाइकिल ‘वी’ लांच

बजाज ऑटो की नई मोटरसाइकिल ‘वी’ लांच

0
बजाज ऑटो की नई मोटरसाइकिल ‘वी’ लांच
Bajaj Auto launches V, a new motorcycle with metal from warship INS vikrant
Bajaj Auto launches V, a new motorcycle with metal from warship INS vikrant
Bajaj Auto launches V, a new motorcycle with metal from warship INS vikrant

नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने भारत के प्रथम विमान वाहक पोत आईएनए विक्रांत की धातु से बनी एक नई मोटरसाइकिल ‘वी’ लांच की है। इसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में साठ हजार रुपए से सत्तर हजार रुपए के बीच रहने की संभावना है।

दिल्ली में सोमवार को बजाज आटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) एरिक वास ने बताया कि 150 सीसी वाली मोटरसाइकिल ‘वी’ की बिक्री मार्च से शुरू होगी और अंतिम मूल्य की घोषणा उसी समय की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बजाज ‘वी’ मोटरसाइकिल सवारी के मामले में रोजाना घर से दफ्तर आने-जाने वालों को एक नया अनुभव उपलब्ध कराएगी।

बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा कि वह प्रतिमाह बीस हजार इकाइयों की क्षमता के साथ उत्पादन शुरू करेंगे और मांग बढ़ने पर उत्पादन बढ़ाया जाएगा।

कंपनी सबसे पहले घरेलू बाजार पर ध्यान केंद्रित करेगी क्योंकि सवारी खंड का बाजार पांच लाख से अधिक इकाइयों का है। उन्होंने कहा कि बजाज आटो ने विक्रांत के धातुओं की खरीद की, जिसे ‘वी’ मोटरसाइकिल का हिस्सा बनाने के लिए प्रसंस्कृत किया।

जानकारी हो कि आईएनएस विक्रांत को भारतीय नौसेना के प्रथम विमान वाहक पोत के तौर पर वर्ष 1961 को समुद्र में उतारा गया था और जनवरी 1997 तक इसने अपनी सेवाएं दी। नवंबर, 2014 में इस पोत को भंगार में तब्दील कर बेच दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here