Home India City News गोवा में श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक पर प्रतिबंध बढ़ा

गोवा में श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक पर प्रतिबंध बढ़ा

0
गोवा में श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक पर प्रतिबंध बढ़ा
Ban on sri ram sena chief Pramod Muthalik extended by 60 days
Ban on sri ram sena chief Pramod Muthalik extended by 60 days
Ban on sri ram sena chief Pramod Muthalik extended by 60 days

पणजी। उत्तरी गोवा जिला प्रशासन ने शुक्रवार को मंगलोर आधारित हिंदू संगठन श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक पर लगे प्रतिबंध को बढ़ा दिया है। प्रतिबंध की अवधि को 60 दिन के लिए और बढ़ा दिया है, जो 30 जून से लागू होगी।

उत्तरी गोवा की जिलाधिकारी नीला मोहनन ने यह आदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम कानून व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है। इस प्रकार के बयान और भाषण कुछ समूहों की भावनाओं को आहत कर सकते हैं और हिंसा का कारण बन सकते हैं।”

आदेश के अनुसार मुतालिक के सहयोगियों के गोवा में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुतालिक पर 2014 में गोवा में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

हिंदू कार्यकर्ता ने कहा था कि वह कर्नाटक आधारित सेना संगठन की एक ईकाई की स्थापना गोवा में करना चाहते हैं, जो पर्यटन-उन्मुख राज्य में नाइटलाइफ और पब पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में काम करेगा, क्योंकि ये पश्चिमी संस्कृति है। इसके बाद ही मुतालिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

मुतालिक ने सर्वोच्च न्यायालय में स्वयं पर लगे प्रतिबंध को चुनौती दी थी, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार से इस प्रतिबंध का स्पष्टीकरण मांगा था।

मंगलोर में मुतालिक और उनके सहयोगियों ने एक पब पर हमला किया था और एक महिला तथा पुरुष के साथ पश्चिमी संस्कृति को बढ़ावा देने के नाम पर अभद्र व्यवहार भी किया था।