Home Business बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई के 11 ठिकानों पर छापे

बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई के 11 ठिकानों पर छापे

0
बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई के 11 ठिकानों पर छापे
bank fraud : cbi raids at 11 dirent premises in gurgaon, nagaur and kolkata
bank fraud : cbi raids at 11 dirent premises in gurgaon, nagaur and kolkata
bank fraud : cbi raids at 11 dirent premises in gurgaon, nagaur and kolkata

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दो बैंकों के साथ करीब 300 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गुडग़ांव और कोलकाता सहित देश के 11 ठिकानों पर छापे मारे हैं और अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि केनरा बैंक की बेंगलूर स्थित मुख्य शाखा एवं विजया बैंक की मुंबई प्राइम शाखा से 290 करोड़ 77 लाख रुपए की धोखाधड़ी के सिलसिले में नागपुर के छह, कोलकाता के तीन तथा मुंबई एवं गुडग़ांव के एक-एक ठिकाने पर बुधवार को छापे मारे।

सूत्रों ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर जांच एजेंसी ने गत 20 सितम्बर को धोखाधड़ी करने वाली दो कंपनियों अभिजीत प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और मेसर्स सिम्पलेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के निदेशकों एवं अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

इन कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने लेटर ऑफ क्रेडिट का उल्लंघन किया है। बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है।