Home Business विदेश भागे विजय माल्या के किंगफिशर हाउस की नीलामी आज

विदेश भागे विजय माल्या के किंगफिशर हाउस की नीलामी आज

0
विदेश भागे विजय माल्या के किंगफिशर हाउस की नीलामी आज
banks to auction Vijay Mallya's Kingfisher House
banks to auction Vijay Mallya's Kingfisher House
banks to auction Vijay Mallya’s Kingfisher House

नई दिल्ली। करीब 17 भारतीय बैंकों से करोडों रुपए का लोन लेकर भारत से भाग चुके लिकर किंग विजय माल्या के विले पार्ले ईस्ट स्थित विशाल किंगफिशर हाउस की आज नीलामी हो सकती है।

यह नीलामी भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाला बैंकों का कंसोर्टियम करेगा। इस कंसोर्टियम ने मालया को एयरलान शुरू करने के लिए लोन दिया था। इस भवन में किंगफिशर एयरलांस का मुख्यालय था।

माल्या के स्वामित्व वाले किंगफिशर हाउस पर कंसोर्टियम ने फरवरी 2015 में कब्जा कर लिया था। इसकी रिजर्व कीमत 150 करोड़ रुपए रखी गई है। इसकी नीलामी फाइनैंशल असैट्स एंड एंफोर्समेंट ऑफ सिक्यॉरिटी इंट्रेस्ट ऐक्ट के तहत ई-ऑक्शन तरीके से होगी।

यह नीलामी किंगफिशर पर बकाया 6963 करोड़ रुपए के ऋण की वसूली के रूप में होगी। यह किंगफ‌िशर हाउस 4000 वर्ग मीटर का है। मालूम हो कि कंसोर्टियम ने गोवा स्थित किंगफिशर विला को भी अधिग्रहीत किया था।

इस बीच मामले की जांच कर रही सीबीआई ने माल्या की विदेशों में स्थित संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए भी अधिकारियों को पत्र लिख रहा है।