Home India City News तृप्ती देसाई पहुंची हाजी अली, नहीं किए मजार के दर्शन

तृप्ती देसाई पहुंची हाजी अली, नहीं किए मजार के दर्शन

0
तृप्ती देसाई पहुंची हाजी अली, नहीं किए मजार के दर्शन
Bhumata Brigade activist Trupti Desai enters Haji Ali dargah
Bhumata Brigade activist Trupti Desai enters Haji Ali dargah
Bhumata Brigade activist Trupti Desai enters Haji Ali dargah

मुंबई। मुंबई की प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह पर महिलाओं के प्रवेश की अनुमति का आदेश मुंबई हाईकोर्ट से मिलने के बाद भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई रविवार को मजार पर पहुंच गईं पर उन्होंने न्यायालय के आदेश का उल्लंघन नहीं किया।

गौरतलब है कि हाजीअली दरगाह पर महिलाओं के जाने पर पाबंदी लगाई गई थी। यह मामला बांबे हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण कोई महिला वहां दर्शनार्थ नहीं जा पा रही थी।

हाईकोर्ट का आदेश आने के पहले जब तृप्ति देसाई हाजी अली गई थीं तो उन्हें विरोध का सामना करना पडा था। अब हाईकोर्ट ने हाजीअली में मजार के पास जाने के अनुमति का आदेश तो दे दिया है, पर अपने ही आदेश पर सुप्रीमकोर्ट जाने तक, छह सप्ताह के लिए रोक लगा दी है।

इससे महिलाओं के दर्शनार्थ मजार का वह हिस्सा अभी तक खोला नहीं जा सका है। हालांकि वहां जाने पर देसाई का कोई विरोध भी नहीं हुआ है।