Home Delhi तिवारी के बयान पर सशस्त्र बलों से माफी मांगे कांग्रेस : भाजपा

तिवारी के बयान पर सशस्त्र बलों से माफी मांगे कांग्रेस : भाजपा

0
तिवारी के बयान पर सशस्त्र बलों से माफी मांगे कांग्रेस : भाजपा
BJP demands Congress apology over manish tiwari statement
BJP demands Congress apology over manish tiwari statement
BJP demands Congress apology over manish tiwari statement

नई दिल्ली। साल 2012 में सेना की टुकड़ी के दिल्ली कूच वाली खबर को सही बताने वाले कांग्रेस नेता मनीष तिवारी पर भाजपा ने कांग्रेस पार्टी से सार्वजनिक रूप से सशस्त्र बलों की अखंडता पर सवाल उठाने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने को कहा है।

भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने रविवार को कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है कि कांग्रेस नेताओं ने हमेशा से ही सशस्त्र बलों की क्षमताओं पर सवाल उठाया है। यह सशस्त्र बलों को बदनाम करने का नया प्रयास है।

हम मांग करते है कि हमारे सशस्त्र बलों की अखंडता और इरादे पर प्रशंनचिन्ह लगाने के लिए कांग्रेस पार्टी सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। सशस्त्र बलों ने सदैव अपनी जान पर खेल कर देश की सेवा की है। कांग्रेस के नेता लोगों को भ्रमित करने के लिए हमेशा से अलग-अलग भाषा में बयान देते हैं।

भाजपा नेता नलिन कोहली ने भी तिवारी के इस खुलासे पर सवाल खड़ा किया है कि उन्होंने यह खुलासा तब क्यों नहीं किया था जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सरकार में रहती है तो कुछ और बोलती है और जब सत्ता से बाहर रहती है तो कुछ और ही बयान देती है।