Home Business Auto Mobile जनवरी से BMW की कारों के दामों में 3 प्रतिशत तक इजाफा

जनवरी से BMW की कारों के दामों में 3 प्रतिशत तक इजाफा

0
जनवरी से BMW की कारों के दामों में 3 प्रतिशत तक इजाफा
bmw india to hike price of all cars starting january
bmw india to hike price of all cars starting january
bmw india to hike price of all cars starting january

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW अपनी कारों के दामों में इजाफा करने जा रही है।

कंपनी बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को कहा कि वह जनवरी के प्रथम सप्ताह से अपने वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी। मिनी रेंज सहित कंपनी के सभी वाहन इस मूल्य वृद्धि के चलते महंगे हो जाएंगे।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वोन सह्र ने एक बयान में कहा कि ‘कीमतों में वृद्धि, ग्राहकों को बेहतरीन वाहन उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों का हिस्सा है जिससे उन्हें वाहन चलाने का एक अलग एहसास बना रहे।

वर्तमान में बीएमडब्ल्यू भारत में वाहनों की व्यापक रेंज की बिक्री करती है जिसमें सेडान 1,3,5,6 और 7 सीरीज एवं एसयूवी एक्स1, एक्स3, एक्स5, स्पोर्ट्स कार एम सीरीज और हाइब्रिड माल् आई8 शामिल हैं।

इनकी कीमत 29.9 लाख रुपए से 2.29 करोड़ ररुपए के बीच है। कंपनी की लग्जरी कांपैक्ट कार मिनी सीरीज इस समय 28.5 लाख रुपए और 36.5 लाख रुपए के बीच है।