Home India City News सावित्री नदी पर 165 दिन के रिकार्ड समय में नया पुल बना

सावित्री नदी पर 165 दिन के रिकार्ड समय में नया पुल बना

0
सावित्री नदी पर 165 दिन के रिकार्ड समय में नया पुल बना
bridge on Savitri river in Maharashtra built in record 165 days
bridge on Savitri river in Maharashtra built in record 165 days
bridge on Savitri river in Maharashtra built in record 165 days

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में महाड के निकट सावित्री और काल नदी पर 1928 में बना एक पुराना पुल 2 अगस्त, 2016 को भारी वर्षा के कारण ध्वस्त हो गया था।

35.77 करोड़ रुपए की लागत से 165 दिन के रिकॉर्ड समय में नए पुल का निर्माण कर दिया गया। सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने इस पुल के स्थान पर 6 महीने के भीतर नया पुल बनाने की घोषणा की थी।

देशभर की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लीक करें

गडकरी की घोषणा का अनुपालन करते हुए इस परियोजना पर तेजी से काम किया गया और 35.77 करोड़ रुपए की लागत से वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पहले ही 165 दिन के रिकॉर्ड समय में नए पुल का निर्माण कर दिया गया।

सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को सावित्री नदी पर नव-निर्मित पुल का उद्घाटन करेंगे और इसे आम लोगों की आवाजाही के लिए खोलेंगे।

नया पुल 16 मीटर चौड़ा और 239 मीटर लंबा है। इस पर फुटपाथ, बाढ़ चेतावनी प्रणाली और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके निर्माण में जंगरोधी इस्पात का इस्तेमाल किया गया है।