Home Rajasthan Bikaner बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा शुरू, सीमा पर बढी चौकसी

बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा शुरू, सीमा पर बढी चौकसी

0
बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा शुरू, सीमा पर बढी चौकसी
BSF launches operation sard hawa at western border in rajasthan
BSF launches operation sard hawa at western border in rajasthan
BSF launches operation sard hawa at western border in rajasthan

जोधपुर। सीमा सुरक्षा बल का पश्चिमी सीमा पर अभ्यास ऑपरेशन सर्द हवा रविवार से शुरू हो गया है। बीएसएफ के ऑपरेशन सर्द हवा के चलते सीमा पर हर साल की तरह इस वर्ष भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

बीकानेर, बाड़मेर व जैसलमेर जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पूरी तरह सील कर दी गई है। इस दौरान सीमा से सटी पुलिस की चौकियां भी विशेष निगरानी रखेंगी। ये ऑपरेशन करीब एक माह तक चलेगा।

चौकसी और सुरक्षा के लिहाज से यह महत्वपूर्ण अभ्यास होगा। ज्ञात हो कि कि बीएसएफ तेज सर्दी के मौसम में ऑपरेशन सर्द हवा चलाती है। इस वर्ष देरी से सर्दी पडने के कारण अभ्यास दिसम्बर के बजाय जनवरी में किया जा रहा है।

सर्दी के मौसम में देर रात से सुबह तक धुंध भी छा जाती है। इस धुंध का फायदा उठाकर कोई घुसपैठ हो इसके लिए बीएसएफ की ओर से ऑपरेशन सर्द हवा के तहत कड़ी निगरानी की जाती है।

सीमावर्ती थानों की पुलिस भी इस अभ्यास में बीएसएफ के साथ रहेगी और अत्याधुनिक हथियारों की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान बीएसएफ की बीकानेर, बाड़मेर व जैसलमेर में तैनात सभी बटालियन बॉर्डर पर रहेगी।