Home Breaking गंगासागर मेले में भगदड, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल

गंगासागर मेले में भगदड, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल

0
गंगासागर मेले में भगदड, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल
stampede at gangasagar fair in west bengal : 6 killed, 15 injured
stampede at gangasagar fair in west bengal : 6 killed, 15 injured
stampede at gangasagar fair in west bengal : 6 killed, 15 injured

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध गंगासागर मेले में मकर संक्रांति के मौके पर भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। घायलों में तीन हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह हादसा कोलकाता से 100 किलोमीटर दूर दक्षिण चौबीस परगना जिले में स्थित सागर द्वीप पर कुचुबेरिया इलाके में आयोजित गंगासागर मेले के दौरान हुआ। हर साल मकर संक्रांति के मौके पर यहां गंगासागर मेले का आयोजन होता है।

भगदड़ की चपेट में आने से गंगासागर से टीएमसी विधायक बंकिम हाजरा भी घायल हुए हैं, उन्हें रुद्रनगर अस्पताल ले जाया गया है।

यह हादसा रविवार शाम करीब साढे चार बजे हुआ, जब बडी संख्या में श्रद्धालु दिन ढलने से पहले गंगासागर से कोलकाता वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे। टीएमसी का कहना है कि हादसे के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद हैं और हालात अब काबू में है।

पहले भी हो चुका है हादसा

साल 2010 में गंगासागर मेले में भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 12 घायल हो गए थे। मकर संक्राति के दिन यह भगदड़ उस समय मची थी जब श्रद्धालु स्नान के लिए जाने के वास्ते एक नौका पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे।