Home UP Bulandshahr ससुराल वालों ने जुड़वां बेटियां छीनकर बहू को घर से निकाला

ससुराल वालों ने जुड़वां बेटियां छीनकर बहू को घर से निकाला

0
ससुराल वालों ने जुड़वां बेटियां छीनकर बहू को घर से निकाला
bulandshahr : daughter in laws snatched out of the house by in laws
bulandshahr : daughter in laws snatched out of the house by in laws
bulandshahr : daughter in laws snatched out of the house by in laws

बुलंदशहर। नोएडा में एक मां से सात दिन पहले पैदा हुई उसकी जुड़वा बेटियां छीन ली गई और ससुरालवालों ने उसे मार पीट कर घर से बाहर निकाल दिया।

आरोप है कि ससुरालवाले महिला से दहेज में 5 लाख रूपए की डिमांड कर रहे थे साथ ही ससुराल वाले महिला से बेटा पैदा होने की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन पैदा हुई जुड़वा बेटियां। अपनी दुमुंही बेटियां पाने के लिए पीड़ित महिला अब पुलिस विभाग के चक्कर काट रही है।

बता दें कि पूजा ने 4 अगस्त-2016 को नोएडा के एक निजी अस्पताल में सात महीने की प्री-मेच्योर जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था। जुड़वा बेटियां पैदा होते ही पूजा के ससुराल में हाहाकार मच गया। ससुराल वालों ने ताने दिए और पूजा के पति सोनू ने उसकी जबरदस्त पिटाई की।

7 अगस्त को अपनी पिटाई होने के बाद पूजा ने अपने घर फोन करके अपने पिता से उसे घर ले जाने के लिए कहा था लेकिन पूजा को लेने पहुंचे उसके परिवार की भी सोनू और उसके परिजनों ने पिटाई कर दी। फिलहाल पूजा ने बुलंदशहर पुलिस के अधिकारियों से मदद और कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है।

एसपी ने नोएडा के संबधित थाने की पुलिस को आदेश दिय़ा है कि वह आरोपी को बुलंदशहर लेकर आए। लेकिन पुलिस से फरियाद के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है। पूजा को डर है कि उसके पति और ससुरालवाले उसकी मासूम बच्चियों को नुकसान पहुँचा सकते हैं।

एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित महिला ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी ने कहा कि नोएडा के एसओ से बात की है दोनों पक्षें को आमसाने बैठकर समझौता के प्रयास किए जाएंगे।