Home Breaking बर्दवान : नाव हादसे में मृतकों की संख्या हुई 18, राहत व बचाव कार्य जारी

बर्दवान : नाव हादसे में मृतकों की संख्या हुई 18, राहत व बचाव कार्य जारी

0
बर्दवान : नाव हादसे में मृतकों की संख्या हुई 18, राहत व बचाव कार्य जारी
Burdwan boat capsizes : death toll rises to 18 as search operation continue
Burdwan boat capsizes : death toll rises to 18 as search operation continue
Burdwan boat capsizes : death toll rises to 18 as search operation continue

बर्दवान। बर्दवान जिले के कालना में नाव हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। अभी भी कई लापता यात्रियों की खोज चल रही है। लापता यात्रियों के शव मिलने पर मृतकों की संख्या और बढेगी।

पानी के अंदर जल प्रवाह रहने से कई शव अंदर ही अदंर बहकर दूर चला गया है। हादसे के 24 घंटे से ज्यादा हो जाने से फूला हुआ शव बरामद हो रहा है। इलाके के बेलागढ, गुप्तिपाडा व शिवपुर से भी शव बरामद हुए हैं।

घटनास्थल पर एनडीआरएफ कर्मी राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। राहत व बचाव कार्य में स्पीड नाव तथा क्रेन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। शव को खोजने में गोताखोरों की मदद ली जा रही है। शनिवार को बर्दमान जिले के एसपी गौरव शर्मा ने 7 लापता यात्रियों की सूची प्रकाशित की थी।

उस तालिका में जिन लापता यात्रियों के नाम हैं उनमें कई शव अभी तक नहीं मिले हैं। इससे जाहिर है कि नदी तल में अभी और भी शव हैं। गौरतलब है कि शनिवार की रात यात्रियों से खचाखच भरे एक नाव गंगा नदी में डूब गई थी। रात का समय होने से राहत व बचाव कार्य शुरु करने में देरी हुई थी।

राहत व बचाव कार्य में देरी होने से स्थानीय लोग उत्तेजित हो गए। सुबह के समय राहत व बचाव कार्य करने जाने पर आक्रोशित स्थानीय लोगों की पुलिस की झडप हो गई। देखते ही देखते घटनास्थल का माहौल हिंसक हो गया।

आक्रोशित स्थानीय लोगों ने नदी की घाट पर खडे 5 नावों सहित 1 लंच को जला दिया। स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी भी की थी। पत्थर लगने से कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सोमवार की सुबह कालना व शांतिपुर में पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान तैनात कर दिए गए।

582d8ace-aebe-4197-9ab9-737d0cee10b1