Home India City News व्यापारी ने यमुना में लगाई छलांग, सुरक्षित निकाला गया

व्यापारी ने यमुना में लगाई छलांग, सुरक्षित निकाला गया

0
व्यापारी ने यमुना में लगाई छलांग, सुरक्षित निकाला गया
businessman jumps into Yamuna, rescued
businessman jumps into Yamuna, rescued
businessman jumps into Yamuna, rescued

नई दिल्ली। लंबी बीमारी से परेशान होकर एक 52 वर्षीय व्यापारी ने 30 फीट ऊंचे डीएनडी फ्लाइवे से यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन उसे लोगों ने बचा लिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को शाम 4.15 बजे दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले फ्लाइवे पर बाइक सवार यात्री ने फोन कर कहा कि उसने पुल से एक आदमी को कूदते हुए देखा है।

हमने दिल्ली बोट क्लब, दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को सतर्क किया। सभी टीमे तुरंत सुरक्षा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचीं और व्यापारी संजय अरोड़ा को 15 मिनट के अंदर ही निकाल लिया गया।

नोएडा सेक्टर-93 में हाइराइज टॉवर के निवासी अरोड़ा, पिछले डेढ़ साल से अपने स्वास्थ्य स्थिति को लेकर तनाव में हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह लंबे समय से इलाज करा रहे हैं जिसके कारण वह आगे नहीं जीना चाहते थे।

अरोड़ा गारमेंट का कारोबार करते हैं। सोमवार को आत्महत्या करने के लिए एक्सप्रेसवे पर निकल गए। उन्होंने किसी तरह का कोई आत्महत्या नोट नहीं लिखा। अधिकारी ने कहा कि उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को उन्हें समझाने के लिए बुलाया गया।