Home World Asia News चीन के पहले स्वदेशी विमान C-919 ने भरी पहली उड़ान

चीन के पहले स्वदेशी विमान C-919 ने भरी पहली उड़ान

0
चीन के पहले स्वदेशी विमान C-919 ने भरी पहली उड़ान
C-919 : First chinese built passenger jet completes beautiful maiden flight
C-919 : First chinese built passenger jet completes beautiful maiden flight
C-919 : First chinese built passenger jet completes beautiful maiden flight

बीजिंग। चीन के पहले स्वदेशी बड़े यात्री विमान ने शंघाई पुडोंग हवाईअड्डे से शुक्रवार को सफलतापूर्वक अपनी पहली उड़ान भरी।

सी919 नाम के इस विमान के निर्माता कमर्शियल एयरक्राफ्ट कॉर्प ऑफ चायना लि. (सीओएमएसी) है। कंपनी ने बताया कि पहली उड़ान 90 मिनट की थी और विमान की अधिकतम रफ्तार 170 नॉट्स रही।

जेट श्रेणी के इस विमान का ढांचा संकरा है जिसे 168 यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है। इसकी मानक सीमा 4,075 किलोमीटर है तथा विस्तारित रेंज 5,555 किलोमीटर है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस विमान के नाम का सी अक्षर चीन और सीओएमएसी दोनों का प्रतिनिधित्व करता है। इस विमान को पहले ही 23 घरेलू और विदेशी खरीदारों से 570 ऑर्डर प्राप्त हो चुके हैं।