Home Rajasthan Ajmer अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का आगाज, पर्यटकों की रौनक

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का आगाज, पर्यटकों की रौनक

0
camel & cattle fair begins at pushkar
camel & cattle fair begins at pushkar

अजमेर/पुष्कर। राजस्थान का प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला शुक्रवार से शुरू हो गया। अजमेर जिला कलेक्टर डॉ.आरूषि ए मलिक ने आज पूजा अर्चनाकर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर मेले का शुभारंभ किया। इसके साथ ही मेले में पशुओं, पशुपालकों, पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं की चहल पहल नजर आने लगी।

जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौधरी ने हाल में राज्य पशु घोषित ऊंट को माला पहना कर गुड़ खिलाया। मेला समारोह आक र्षक व रंग बिरंगा रहा जिसमें सौ से अधिक स्कूली छात्राओं ने रंग बिरंगी राजस्थानी पोशाक पहनकर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

प्रसिद्ध नगाडा वादक नाथूलाल के निर्देशन में राजस्थानी व विदेशी कलाकारों ने आकर्षक नृत्य पुस्तुत किया। मेला मैदान में लोक नृत्य के साथ साथ ऊंट व घोड़ों की दौड़ के अलावा विदेशी पर्यटकों व राजस्थानी युवकों के बीच फुटबाल का आकर्षक मैच भी आयोजित किया गया।